Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश का महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट जोर-शोर से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत यमुना प्राधिकरण ने सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, आगामी 22 या 23 दिसंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा। इस कार्यक्रम में देश के बड़े फिल्मी सितारों और दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है।
पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए 230 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। इस परियोजना को भूटानी समूह को सौंपा गया है, जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित होगी और इसे दुनिया की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
21 देशों से प्रेरित डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाएं
फिल्म सिटी का डिजाइन कनाडियन कंपनी फोरेक द्वारा तैयार किया गया है। भूटानी समूह के सीईओ आशीष भूटानी ने बताया कि उनकी टीम ने 21 देशों की फिल्म सिटी का गहन अध्ययन किया है। यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक तकनीकों, विशेष साउंड इफेक्ट्स, भव्य लोकेशंस और शानदार लाइटिंग सुविधाओं से लैस होगी।
कला और सिनेमा के नए युग की शुरुआत
फिल्म सिटी का शिलान्यास उत्तर प्रदेश में कला और सिनेमा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तारीख की अंतिम घोषणा जल्द होगी। इस कार्यक्रम के दौरान फिल्म सिटी का औपचारिक शुभारंभ होगा।
दिसंबर 2025 से शुरू होगी शूटिंग
भूटानी समूह ने दावा किया है कि फिल्म सिटी का पहला चरण पांच साल में पूरा होगा। हालांकि, दिसंबर 2025 तक यहां फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहली फिल्म निर्माता बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ होगी। यह परियोजना नोएडा एयरपोर्ट के बाद यमुना प्राधिकरण का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
ये भी पढें..
रोजगार के नए अवसर, बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति
यह फिल्म सिटी प्रदेश में न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगी, बल्कि रोजगार के कई नए अवसर भी सृजित करेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के शिरकत करने की संभावना है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद सभी प्रदर्शन और उपस्थिति की रूपरेखा तय की जाएगी।