भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत को काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस हार के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर काफी सवाल उठ रहें है, जिसके बाद खबरें आ रही है कि चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम में कई बदलाव कर सकते है।
2 सितंबर से लंदन के ओवल मैदान पर सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। चौथे मैच में भारतीय टीम के बोलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव देखने को मिल सकते है। चौथे टेस्ट में ईशांत शर्मा की जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, मैं इस संतुलन में विश्वास नहीं करता हूं और मैंने कभी उसपर विश्वास भी नहीं किया। क्योंकि या तो आप हार को बचाने की या फिर जीतने की कोशिश कर सकते हैं। हमने अतीत में इतने बल्लेबाजों के साथ कई मैच ड्रॉ कराए हैं।’