रेव पार्टियों के आयोजन और उनमें सांप का जहर सप्लाई करने के आरोपों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। नोएडा पुलिस के वांछित अनुरोध के बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने एल्विश को थाईलैंड जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद एल्विश ने देर रात नोएडा डीसीपी से फोन पर बात की और पूरी स्थिति बताई।
क्या है पूरा मामला
एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को नोएडा पुलिस ने बताया कि एल्विश फिलहाल जमानत पर बाहर है। फिलहाल नोएडा पुलिस उसे वांछित नहीं मान रही है। इसके बाद संबंधित विभाग ने एल्विश को विदेश जाने की अनुमति दे दी। एल्विश यादव को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था और 22 मार्च को उसे जमानत दे दी गई थी। पिछले साल नवंबर में यूट्यूबर एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 155 दिन बाद नोएडा पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज किया गया था। चार महीने बाद एल्विश को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने सभी से कई बार पूछताछ की, जिसमें हर बार नई जानकारियां सामने आईं।
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 2 के विनर है एल्विश
रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले साल नवंबर में गंभीर आरोप लगे थे। उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में जहरीले सांपों की तस्करी और अवैध रेव पार्टियों के आयोजन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने केस को सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स के कर्मचारी गौरव गुप्ता ने केस दर्ज कराया था।
फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर
आरोप है कि उन्होंने नोएडा और एनसीआर के फार्महाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट किया था। बताया जाता है कि रेव पार्टियों के दौरान सांप के जहर का भी इस्तेमाल किया जाता था। इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से नौ जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद किया गया था। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।