Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। एक आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिससे एक जवान बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए थार गाड़ी से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस को सूचना मिली, मौके पर मचा हंगामा
कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऐच्छर चौकी क्षेत्र में सेक्टर-36 के पास सर्विस रोड पर कुछ लोगों के बीच झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि चार युवक बेल्ट, बैट और डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मारपीट जारी रखी।
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली
पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने लगी, तो वे आपसी लड़ाई छोड़ पुलिस से भिड़ गए। इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन पास खड़ी थार गाड़ी से जा टकराई।
ये भी पढें..
तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए थार गाड़ी से भाग निकला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान ब्रेजा कार सवार प्रिंस निवासी खानपुर, गौरव निवासी ग्राम डाढा (कोतवाली कासना) और विवेक निवासी ग्राम इमलिया (थाना ईकोटेक-1) के रूप में हुई। वहीं, फायरिंग कर फरार हुए आरोपी की पहचान जतिन निवासी पौवारी (थाना ईकोटेक) के रूप में हुई फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।