Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की कई सोसाइटियों में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण निवासियों के बीमार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन जैसी शिकायतों के चलते कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस स्थिति से सोसाइटी के निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।
सोमवार को अरिहंत आर्डेन, सुपरटेक इको विलेज वन और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में 100 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।
निवासियों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से लूज मोशन की शिकायत थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी तरह, कई अन्य सोसाइटी में भी लोग पेट संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं।
सोसाइटी के ग्रुप में लोगों ने जताई चिंता
सोसाइटी के निवासियों ने अपने-अपने ग्रुप में इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पेयजल की आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण वे बीमार हो रहे हैं। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कई लोग अब बाहर से पानी मंगवाकर पीने को मजबूर हैं।
ये भी पढें..
प्राधिकरण की कार्रवाई, जांच रिपोर्ट का इंतजार
पंचशील सोसाइटी की एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के सचिव विजय ने बताया कि निवासियों से लगातार बीमार होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने सोसाइटी के टैंकों और प्राधिकरण के पानी आपूर्ति केंद्र (यूजीआर) से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पानी के दूषित होने की आशंका के चलते सुपरटेक इकोविलेज और पंचशील हाईनिश से सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि पानी में किसी तरह के बैक्टीरिया या अन्य प्रदूषक तत्व हैं या नहीं।
निवासियों ने की शुद्ध पानी की मांग
सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण से पेयजल की गुणवत्ता में सुधार की मांग की है। कई निवासियों का कहना है कि यदि पानी की जांच रिपोर्ट में दूषित पानी की पुष्टि होती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों और मेंटेनेंस एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।