Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही। चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद कई इलाकों में रातभर हलचल बनी रही। सबसे ज्यादा हंगामा मुख्यमंत्री आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी में देखने को मिला, जहां पुलिस ने आप उम्मीदवार आतिशी, उनके समर्थकों और भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
आतिशी ने BJP पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री आतिशी ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई ट्वीट कर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी और उनके परिवार पर झुग्गी बस्तियों में घूमकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। इस पर डीसीपी साउथ ईस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि मनीष बिधूड़ी और रवि दायमा के खिलाफ आरपी ऐक्ट की धारा 126 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आतिशी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में देर रात 1 बजे घूमते हुए पाए गए। हालांकि, इस पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन की जांच की गई, लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।
आतिशी और उनके समर्थकों पर भी केस दर्ज
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी भी 50-70 समर्थकों और 10 गाड़ियों के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती पाई गईं। डीसीपी ने बताया कि “4 फरवरी को रात 12:30 बजे, कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार 50-70 समर्थकों और गाड़ियों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर मौजूद थीं। पुलिस ने उन्हें आचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने को कहा। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में बीएनएस की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत मामला दर्ज किया गया।”
AAP कार्यकर्ताओं ने पुलिस की वीडियो रिकॉर्डिंग रोकी
एक अन्य विवाद में AAP कार्यकर्ताओं अश्मित और सागर मेहता पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को चुनावी उल्लंघन की रिकॉर्डिंग करने से रोका। पुलिस के मुताबिक, रात 12:59 बजे गोविंदपुरी के बाबा फतेह सिंह मार्ग पर भीड़ एकत्रित थी। जब पुलिसकर्मी ने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की तो AAP कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती हाथ मारकर रिकॉर्डिंग बंद कर दी। इस मामले में भी सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
केजरीवाल ने जताई नाराजगी, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री आतिशी पर केस दर्ज होने के बाद AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। केजरीवाल ने X पर लिखा: “खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर पुलिस केस कर दिया गया। अब यह साफ हो गया है कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ‘काम’ आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना और बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर दारू, पैसे और सामान बंटवा रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी इस पर सवाल उठाती है तो उसी पर केस दर्ज कर दिया जाता है।