Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट के फंसने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। गौर सौंदर्यम सोसायटी में भी ऐसी ही घटना हुई, जब 20वीं मंजिल पर अचानक एक लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट करीब 15 मिनट तक फंसी रही, जिससे चार लोग अंदर फंस गए। काफी मशक्कत के बाद एक गार्ड ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर एक महिला समेत चार लोगों को बचाया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार को हुई। एक महिला समेत चार लोग लिफ्ट से 22वीं मंजिल पर जा रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट में झटका लगा और वे 19वीं और 20वीं मंजिल के बीच फंस गए। उन्होंने इमरजेंसी बटन दबाने की कोशिश की, लेकिन बटन काम नहीं कर रहा था।
करीब 15 मिनट तक अटकी रही सांसे
लिफ्ट में फंसे लोग करीब 15 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे। इस दौरान वे काफी घबरा गए और लिफ्ट के दरवाजे पीटने लगे। शोर सुनकर एक गार्ड मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और लोग अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं हर सोसायटी में आम बात है और लोग अक्सर लिफ्ट में फंस जाते हैं।