उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है…लेकिन विधानसभा में मंत्रियों की आधा-अधूरी तैयारी से उनकी फजीहत हो रही है..कारण मंत्री बिना होमवर्क किए सदन में आ रहे हैं…जब विपक्ष सवाल कर रहा है तो वो जवाब देने में फेल हो जा रहे हैं…एक रिपोर्ट…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र के दौरान जहां अपने व्यवहार से विपक्ष के विधायकों को अपना मुरीद बना चुके हैं..वहीं सरकार के मंत्री सदन में अपनी आधी-अधूरी तैयारियों से सरकार की फजीहत करा रहे हैं..कारण मंत्री बिना होमवर्क किए सदन में पहुंच रहे हैं।
जब विपक्ष सवाल पूछ रहा है तो वो जवाब देने में फेल हो जा रहे हैं..मॉनसून सत्र के दौरान ऐसे कई मौके आये हैं जब प्रश्नकाल के दौरान कई सवालों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई….विपक्ष ने भू-कानून पर सरकार के लिखित जवाब को असंगत करार दिया तो धान खरीद के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए…श्रम विभाग के आंकड़ों ने भी सदन में सबको चौंकाया..वहीं गौरा देवी कन्याधन योजना पर सदन में जब रेखा आर्य घिरीं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा..वहीं संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत का कहना है कि मंत्री पूरे होमवर्क के साथ सदन में आते हैं…..वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का आरोप है सरकार सदन चलाने के लिए गंभीर नहीं दिख रही है।