लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मसीह समाज के अध्यक्ष पास्टर देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव को समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।
प्रसपा लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय मसीह समाज ने सेवा कार्य किये हैं और इनके ऊपर हिंसा गलत है। आज वक्त आ गया है कि भारतीय मसीह समाज से जुड़ा हर व्यक्ति एकजुट हो कर बदलाव के रास्ते पर चले।
पास्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कानून के अंतर्गत बने कानूनों पर पुन: विचार करना चाहिए। कानून में कारागार व जुर्माना पर भी पुन: विचार होना जरूरी है। धर्मांतरण कानून के अन्य प्रावधान जैसे किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत करने पर उस पर भी विचार करना चाहिए क्योंकि अधिकांश मामलों में लोग द्वेष के चलते गलत शिकायत दर्ज करा देते हैं।
उन्होंने विभिन्न समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि मसीह संगठनों द्वारा समाज में गरीबी उन्मूलन और आजीविका से जुड़े हुए अनेक कार्य किये जाते हैं। विदेश से अनुदान लाकर गरीबों के लिए हितकारी कार्य करते हैं। ऐसे संस्थाओं का एफसीआरए, 80 जी, 12 ए में नवीनीकरण के दौरान अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही हैं, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।
इस दौरान प्रसपा लोहिया के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीगण मौजूद रहे और उन्होंने भी मसीह समाज के पक्ष में अपनी बातें रखीं।