मुंबई: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा कि कोंकण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्येश्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जो विभाग दिया है, उससे रोजगार के अवसर बनेंगे और कोंकण के लोग स्वरोजगार कर सकेंगे। राणे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना को आगे बढ़ाने में उनका योगदान रहा है।
केंद्रीय मंत्री राणे रविवार को सिंधुदुर्ग जिले में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें जो विभाग दिया है, उससे रोजगार सृजन के आसार ज्यादा हैं। वे इस विभाग के माध्यम से कोंकण के हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। कोंकण के लोग उद्यमी बनें, यहीं उनका लक्ष्य है।
राणे ने कहा कि सिर्फ शिवसेना नेता संजय राऊत की वजह से उन्हें बोलना पड़ता है। आज जिस शिवसेना में बतौर प्रवक्ता संजय राऊत उनपर तरह- तरह के आरोप लगा रहे हैं, उस शिवसेना को आगे बढ़ाने के मैंने अपना दिन-रात एक कर दिया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने बालासाहब ठाकरे को आतंकियों की धमकी के बाद मातोश्री बंगला खाली करने के लिए कहा था, उस समय उनके साथ अज्ञातवास में सिर्फ वही थे। बालासाहब ठाकरे ने सिर्फ उन्हें ही अपने कठिन समय में बुलाया था।
केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि उस समय वे कई रात सोए नहीं थे, ठीक से खाना तक नहीं खाए थे। शिवसेना को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपना दिन-रात एक कर दिया था। आज जो लोग शिवसेना के नाम पर उनपर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए। राणे ने कहा कि अगर उनपर आरोप लगाना बंद नहीं किया गया तो वे भी इन आरोपों को करारा जवाब देंगे।