मीरजापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी खुर्द गांव में शनिवार की सुबह कर्णावती नदी में पूजा का फूल प्रवाहित करने गए दो किशोर सत्यम दूबे (16) और ऋषि चौबे (10) किनारे पर फिसलन होने से नदी में गिरकर डूब गए। घटना की जानकारी होते ही नदी पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।
महुआरी खुर्द निवासी श्यामधर दूबे के घर शुक्रवार को रूद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। पूजा के फूल को नदी में बहाने के लिए सत्यम दूबे पुत्र महेशधर दूबे अपने फूफेरे भाई ऋषि चौबे पुत्र मनोज चौबे निवासी बनकट, सीतामढ़ी भदोही के साथ कर्णावती नदी किनारे गए थे। बाढ़ का पानी कम होने के कारण किनारे पर फिसलन थी। दोनों किशोर जैसे ही नदी किनारे बाल्टी में माला फूल लेकर पहुंचे कि सत्यम का पैर फिसल गया। चारों तरफ फिसलन होने के कारण निकलना मुश्किल देख सत्यम ने अपनी बेल्ट खोलकर ऋषि को पकड़ाई और निकलने का प्रयास किया, लेकिन फिसलन ज्यादा होने के कारण हल्के दबाव के बाद दोनों किशोर नदी में गिरकर गहरे पानी में चले गए और डूबने से मौत हो गई।
नदी किनारे खड़े एक लड़के के शोर मचाने पर घर से परिवार व आसपास के लोग दौड़ आए और नदी में कूदकर दोनों किशोरों को बाहर निकाला गया। तबतक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजन सत्यम और ऋषि को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।