बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में तेज स्पीड से जा रही मारुति कार और सामने से आ रही मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल में सवार एक महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतका की बेटी भी दुर्घटना में घायल हो गई है।
घटना शहर कोतवाली अंतर्गत अतर्रा रोड में रेउना भरखरी मोड़ पर हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मारुति कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक में सवार बबलू शुक्ला (30) पुत्र रामेश्वर व माला (40) पत्नी सुरेंद्र दुबे की घटनास्थल पर मौत हो गई।
इसी बाइक में सवार दीपिका द्विवेदी पुत्री सुरेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया है। वहीं मारुति वैन में सवार मंजू, रुबी व ज्योति को मामूली चोटें आई हैं। दोनों वाहनों को पुलिस ने जप्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस बीच घटना की खबर मिलने पर मृतको के परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।