इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे हैं। वे यहां विशिष्ट जनों, शिक्षाविदों और युवा उद्यमियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह उदयपुर से ट्रेन के माध्यम से इंदौर स्टेशन पर आए। यहां संघ पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे रामबाग स्थित केंद्रीय कार्यालय :अर्चना” पहुंचे। यहां उनकी सुरक्षा को देखते हुए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है।
संघ के प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बताया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए हैं। वे यहां समाज के विशिष्ट जनों से संपर्क करेंगे। कोरोना के प्रोटोकॉल के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है, लेकिन वे आज यानी मंगलवार को उन युवा उद्यमियों से बातचीत करेंगे, जिनसे वे पांच साल पहले मिले थे। वहीं, बुधवार को वह शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों से चर्चा कर सकते हैं। अपने इस प्रवास के दौरान वे शहर के गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।