कानपुर: जनपद के निजी स्कूलों में लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के एवज में फीस वसूली की जा रही है। जिसका विरोध कानपुर कपड़ा कमेटी (रजि) ने किया है। इस मामले में कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सागरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से सम्बंधित पत्र भेजा है।
कानपुर कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष चरण जीत सिंह सागरी ने बताया कि लगातार बंद चल रहे प्राइवेट स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। जिसके लिए लगातार बच्चों की आंखों पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही उनके माता-पिता पर फीस जमा करने को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने विरोध जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर इन सब बातों से अवगत कराते हुए इसका हल निकालने का अनुरोध किया है।
उनका कहना है कि इस महंगाई ने मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है। व्यापार ठीक तरह से चल नहीं रहा है। कोरोना में नौकरियां व व्यापार में बहुत बड़ा आघात लगा है, जो हम सबके लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। उसके ऊपर बच्चों के स्कूलों से लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूलना व दबाव बनाना, ये एक बड़ी समस्या है। फीस जमा न कर पाने पर उनका ऑनलाइन कनेक्शन हटा लिया जाता है। जिससे की बच्चा शिक्षा से वंचित हो जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री जी से हमारा निवेदन है कि प्राइवेट स्कूलों में चल रही इस प्रक्रिया को समाप्त करते हुए। बच्चों के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए।