बागपत :- उप्र के बागपत जिले में भजपा नेता आत्माराम तोमर की मौत मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। पुलिस को एक वीडियो मिली है जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिये है और स्कार्पियो कार मकान से लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर दो लोग भाजपा नेता के मकान पर पहुंचते हैं। कुछ देर दरवाजे के बाहर खड़े होकर आस-पास नजर रखते हैं, उसके बाद दरवाजा खोलकर मकान के अंदर प्रवेश करते है। दोनों व्यक्ति पौने सात बजे आत्माराम तोमर के मकान में दाखिल होते है और सात बजकर 26 मिनट पर मकान से स्कार्पियो कार लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर दोनों संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है।
बता दें कि, बीति रात बिजरौल निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता आत्माराम तोमर का शव उनके मकान से बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। इस घटना को लेकर पुलिस गहन जांच में जुट गई है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan