बदायूं: कादरचौक थाना क्षेत्र में बुधवार को कार से टकराने के बाद टैम्पो में खाई में पलट गई। हादसे में महिला-बच्ची समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस ने राहत बचाव का कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
कादरचौक थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उक्त क्षेत्र में एक कार और टैम्पों पलटी है। इस हादसे में एक महिला-बच्ची समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान शुरु कर दी, काफी प्रयासों के बावजूद शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम भिजवाकर मृतकों की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है, जल्द ही पहचान करा लिया जायेगा।