प्रयागराज: कौंधियारा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार को नहर में एक बच्चे का शव पाया गया। वह शुक्रवार की शाम से गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कौंधियारा के रामपुर गांव निवासी राजेन्द्र कुमार का 12 वर्षीय बेटा कुलदीप शुक्रवार की शाम घर से अचानक गायब हो गया। देर होती देख परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। शनिवार की सुबह गांव के बाहर नहर में उसका शव उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया उसकी मौत नहर में डूबने से हुई है।