लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारें और वर्तमान में भाजपा की सरकार की जातिवादी सोच है। हर स्थान पर ब्राह्मण का शोषण हुआ है। ब्राह्मण बीजेपी के प्रलोभन में आकर इनकी सरकार बनायी थी, लेकिन इस सरकार में ब्राह्मणों को कुछ नहीं मिला है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे निर्देश से सतीश चन्द्र मिश्र प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी कर रहे हैं। इस संगोष्ठी को भी विफल करने का सरकार ने प्रयास किया है और इसमें सरकार को हताशा ही हाथ लगी है।
इसके पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की के लिए आयोजित कार्यक्रम को लेकर सतीश चन्द्र मिश्रा और सभी सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को बधाई दी और कहाकि प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम में ब्राह्मण को जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ब्राह्मण बसपा के साथ है और हम सरकार बनाने जा रहे है।
ब्राह्मण के विरुद्ध लगे गलत आरोप को समाप्त करेंगे
उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार बनने पर अन्य जाति की तरह ही ब्राह्मण का भी ख्याल रखा जाएगा। जो भी ब्राह्मण के विरुद्ध गलत आरोप लगाये गए हैं, उसे समाप्त किया जाएगा।