मुजफ्फनगर: 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपित और भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जौला ने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाए जा रहे दो बच्चों के कानून से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे समाज के लोग 04-04 बीवी रख सकते हैं। ऐसे में 08 बच्चे पैदा हो जाएंगे।
मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली गांव में आयोजित पंचायत में गुलाम मोहम्मद जौला ने भाग लिया था। पंचायत के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 02 बच्चों का जो कानून बनाया है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे समाज के लोग तो 04-04 बीवी रख सकते हैं। ऐसे में एक बीवी से 02 बच्चे भी पैदा हुए तो कुल 08 हो जाएंगे।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गुलाम मोहम्मद जौला प्रदेश सरकार के प्रस्तावित 02 बच्चों के कानून को चुनौती दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि वे भारतीय किसान यूनियन से बाहर नहीं गए थे। उन्होंने अपना भी संगठन बनाया हुआ है। जब ये बुलाते हैं तो हम चले जाते हैं। हमें जरूरत पड़ती हैं तो भारतीय किसान यूनियन वालों को बुला लेते हैं।
गौरतलब है कि भाकियू के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के सहयोगी रहे गुलाम मोहम्मद जौला ने 2013 के दंगों के बाद भाकियू से दूरी बना ली थी और अपना संगठन बना लिया।