लखनऊ: लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में एआईएमआईएम पार्टी की पत्रकार वार्ता में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं अतीक ने पत्र लिखकर एआईएमआईएम को समर्थन दिया।
पत्रकार वार्ता में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी में आज शामिल हुआ चेहरा कोई अनजान चेहरा नहीं है। उत्तर प्रदेश के हालात देखते हुए अतीक और उनकी पत्नी ने एआईएमआईएम से जुड़कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता और संघर्षशील शक्तियां भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे। आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर पार्टी जीत हासिल करेगी।