श्रीनगर :- जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी कश्मीर घाटी के शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल तथा जम्मू के सुंजवां आदि इलाकों में की गई है। एनआईए की टीम ने घरों, कार्यालयों आदि में जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी जम्मू में 27 जून को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद की गई पांच किलो आईईडी और कुंजवानी इलाके से लश्कर-ए-मुस्तफा के शीर्ष आतंकी हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार करने को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में की जा रही है।
फिलहाल विस्तारपूर्वक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की इतने बड़े स्तर पर की जा रही छापेमारी से ऐसा प्रतीत होता है इन दोनों मामलों में उन्हें काफी महत्वपूर्ण जानकारी व सुराग मिले हैं। इसी आधार पर अचानक इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि एनआईए की तरफ से इस संबंध में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।