अलवर :- जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पास स्वतंत्रता दिवस की सुबह करीब 5:30 बजे ट्रोले और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर थाना अधिकारी कमल सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी कक्ष में रखवाया। वहीं तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मालाखेड़ा थाना अंतर्गत जमालपुर गांव के एक ही परिवार के 8 जनें कार में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। यह परिवार शुक्रवार शाम को गोवर्धन परिक्रमा देने के लिए गया था। वहां से रविवार सुबह सभी लौट रहे थे तभी ट्रोले और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि संभवत है माना जा रहा है कि कार ड्राइवर को नींद के कारण झपकी लग गई। जिस कारण यह हादसा हुआ। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रोले को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे की सूचना से जिले भर में गमगीन माहौल है।
हादसे में 5 की मौत, तीन घायल
हादसे में 10 वर्षीय अंकित पुत्र ओंमकार सिंह, 26 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रह्लाद, शिवानी पुत्री ओंमकार सिंह निवासी जमालपुर, मालाखेड़ा सहित 28 वर्षीय पूनम पत्नी सुरेंद्र सिंह और 32 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र विशाल सिंह निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जूली चौहान पुत्री वीरेंद्र सिंह और रश्मि पत्नी संदीप नरूका निवासी जमालपुर, मालाखेड़ा सहित पूर्व पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सीकर को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए कठूमर सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गंभीर घायल होने पर अलवर के लिए रेफर कर दिया गया।