लखनऊ :- लखनऊ के कैसरबाग में सब्जी बाजार में बुधवार की सुबह पहुंचें लोगों को उस समय हैरानी हुई, जब उन्होंने सब्जी बाजार में कटे हुए बकरे देखे। कुछ देर बाद लोगों को समझ में आ गया कि यहां फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर टू की शूटिंग हो रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विद्युत जामवाल ने लोगों की मांग पर पोज दिए और फोटो खिंचावायी।
लखनऊ के शहर के मध्य में कैसरबाग सब्जी बाजार स्थित है। सुबह के हजारों लोगों का सब्जी बाजार में आना जाना लगता रहता है। रोजाना की तरह आज की सुबह लोगों का सब्जी बाजार पहुंचना हुआ तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने सब्जियों की जगह पर वहां कटे हुए बकरों का टंगा हुआ देखा। बकरों को नजदीक से देखने पर वे सभी नकली थे और उन्हें शूटिंग के दौरान एक सीन को फिल्माने के लिए टांगा गया था।
सब्जी बाजार पर लोगों को जैसे ही शूटिंग होने का पता लगा तो ये बात फैल गयी और कुछ मिनटों में वहां भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने सुरक्षाकर्मियों से फिल्म के नाम और स्टार कास्ट का पता लगाया। फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता विद्युत जामवाल एवं हीरोइन शिवालिका ओबेराय सहित अन्य कलाकारों को लोगों की नजरें ढूढ़ती रही। अभिनेता विद्युत ने कुछ मिनटों का वक्त निकालकर लोगों की डिमांड पूरी कर फोटो खिंचवायी।
बता दें कि, पैनोरेमा स्टूडियो के बैनर पर निर्देशक फारुक कबीर की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर टू की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। इसके लिए शहर के कुछ प्रमुख स्थानों को सीन फिल्माने के लिए चयनित किया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan