कुशीनगर: वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कुशीनगर में रह रहे एक अफगानी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।
जिले के कुबेरस्थान क्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया। वह यहां बीते बीस दिनों से पहचान छिपाकर रह रहा था। एक सप्ताह से फर्जी नाम, पते पर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश में लगा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अफगानी नागरिक को शरण देने वाले को भी हिरासत में लिया गया है।
पिपराजटामपुर गांव के फकरूद्दीन अंसारी के घर पर करीब बीस दिन से रह रहा युवक फर्जी नाम व पते के जरिये आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहा था। देखने से वह भारतीय प्रतीत नहीं हो रहा था। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान 20 वर्षीय अहमद समीर निवासी नाहिए से देह मजागं काबुल, अफगानिस्तान के रूप में हुई।
उसने बताया अफगानिस्तान में उपजे हालात से तंग आकर वह अप्रैल 2014 में छह माह के टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अपने देश वापस न जाकर देश की राजधानी दिल्ली में इधर-उधर छिपकर रहने लगा। भारत का नागरिक बनने के लिए उसने दिल्ली के पते पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। दिल्ली में ही पड़ोस में रहने वाले कुशीनगर कुबेरस्थान थाने के गांव पपिराजटामपुर के फकरूद्दीन अंसारी के साथ उनके घर आया। यहां पर भी वह अपना आधार कार्ड बनवाने की तीन बार कोशिश की थी। अभी भी वह इस प्रयास में ही लगा हुआ था।
एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि अफगानी नागरिक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और मिली जनाकरी के आधार पर अन्य पहलू पर भी जांच की जा रही है। अब तक आतंकवाद से जुड़ा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उसके विरुद्ध फर्जीवाड़ा तथा 14 विदेशी अधिनियम 1946 में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। टूरिस्ट वीजा समाप्त होने के बाद वह कहां-कहां रहा और कौन-कौन लोग उसके सम्पर्क में रहे, यह भी पता किया जा रहा है। शरण देने वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।