मुंबई :- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों को कुछ दिन और चलाते रहने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन संख्या 09271 बांद्रा टर्मिनस- पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को अब छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) अब आठ सितंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) पांच सितंबर तक और 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) सात सितंबर तक चलती रहेंगी।
ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को तीन सितंबर और 02930 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को चार सितंबर तक विस्तारित करने का फैसला किया गया है। ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) भी अब चार सितंबर और 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) छह सितंबर तक चलाई जायेगी। ट्रेन संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को बढ़ाकर अब एक सितंबर और 09018 हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को दो सितंबर तक चलाने का फैसला हुआ है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09313 इंदौर-पटना फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को एक सितंबर, 09314 पटना-इंदौर फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को तीन सितंबर, 09321 इंदौर- पटना फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को चार सितंबर और 09322 पटना-इंदौर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को छह सितंबर तक चलाया जायेगा। इसी तरह 02905 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) पांच सितंबर, 02906 हावड़ा-ओखा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) सात सितंबर, 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) एक सितंबर और 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) तीन सितंबर तक चलाई जायेगी।
सुमित ठाकुर ने बताया कि 09057 उधना- मंडुआडीह सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) अब तीन सितंबर तक चलेगी, तो 09058 मंडुआडीह- उधना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) पांच सितंबर तक संचालित की जायेगी। इसी तरह 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को छह सितंबर, 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को नौ सितंबर, 09451 गांधीधाम- भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को तीन सितंबर और 09452 भागलपुर- गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को छह सितंबर तक चलाने का फैसला किया गया है।
उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09271, 02913, 02929, 09027, 09017, 09313, 09321, 02905, 09205, 09057, 09424 एवं 09451 की बुकिंग 24 अगस्त से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan