– पिटाई मामले में पीड़ित परिवार से मिल डीसीपी ने दिलाया था सुरक्षा का भरोसा
कानपुर :- शहर के दक्षिण इलाके में बुधवार को आराजकतत्वों ने मासूम बेटी के सामने पिता की पिटाई कर दी थी। आरोप था कि उसने पड़ोस में रहने वाली युवती से छेड़छाड़ की और धर्मांतरण का लालच दिया है। मामला मीडिया में आने के बाद दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हुआ और गुरुवार को डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी पिटने वाले पीड़ित के घर पहुंच गईं। इस पर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया और देर रात डीसीपी कार्यालय का घेराव कर दिये। इसके साथ ही मांग की गई कि धर्मांतरण की धारा के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाये। उन्होंने बेटी को दिलासा दिलाते हुए परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
बर्रा के वरुण विहार में बुधवार को एक संगठन द्वारा धार्मिक आरोप लगाते हुए एक विशेष समुदाय पर हमला किया था। आराजकतत्वों ने बेटी के सामने ही पिता को बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। मीडिया में खबर चलाये जाने पर पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया था और मामले में देर रात आराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में पिटने वाले पर भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। गुरुवार को इस मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। इसके साथ ही परिवार को भी भरोसा दिलाया कि कानपुर पुलिस आपके साथ है और किसी से डरने की जरुरत नहीं है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस पर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया और देर रात डीसीपी कार्यालय का घेरवा कर दिये। हिन्दू संगठनों की मांग रही कि छेड़छाड़ के साथ धर्मांतरण कराने की भी धारा आरोपी पर लगाई जाए। इसके साथ ही हिन्दू संगठन से जुड़े जिन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है उन्हें छोड़ा जाये। डीसीपी कार्यालय का घेराव होता देख भारी पुलिस पहुंच गई और रात में कई घंटे तक हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से पुलिस की वार्ता हुई। कई घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि नियमत: दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग शांत हुए।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan