कानपुर :- जनपद के बिठूर थानाक्षेत्र में चोरों ने धावा बोलते हुए एक मोबाइल की दुकान को निशाना बना डाला। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अन्दर रखे 25 हजार नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से एक बड़ा पेचकस मिला है।
बिठूर थानाक्षेत्र के टिकरा चौकी इलाके में मकसूदाबाद में रहने वाले राहुल अग्निहोत्री की मुख्य शिवली मार्ग पर मोबाइल की दुकान है। राहुल बुधवार रात दुकान का ताला बंद करके घर चले गए थे। गुरुवार सुबह उनको उनकी दुकान के पास वाले पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। राहुल ने मौके पर जाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर टिकरा चौकी इंचार्ज अर्जुन द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामला संदिग्ध होने पर सूचना डॉग स्क्वॉयड को दी गई। मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वॉयड के कुत्ते ने दुकान में मिले पेचकस की सुगंध के बाद कुछ दूरी चक्कर लगाया और वापस दुकान आ गया।
पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल
जहां चोरी हुई है वह मुख्य शिवली मार्ग है जहां लगातार रात में भी लोगों का आवागमन रहता है। उसके बाद भी चोर बिना किसी डर के घटना को अंजाम देकर लाखों का माल लेकर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद शहर एक बार सुकून की नींद तो सोने लगा है कि वह अपने घरों सुरक्षित है और पुलिस रात्रि गस्त कर रही होगी। वही टिकरा चौकी के पुलिस कर्मियों पर उनकी रात्रि गस्त की हकीकत बयां कर रहे हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan