गाजियाबाद: इंजीनियरिंग उत्पाद में पहचान बनाने के बाद गाजियाबाद बेकरी उत्पाद में भी अलग पहचान बनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री की वन डिस्ट्रिक्ट वन गुड्स (एक जिला एक उत्पाद) नीति के तहत गाजियाबाद जनपद को अपने उत्पाद में अब बेकरी उत्पाद में विशिष्ट पहचान लेने के लिए जिला उद्यान विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है।
बेकरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग ने इस उद्योग से जुड़े उद्यमियों को ऋण मुहैया कराकर उन्हें बड़ा स्वरूप प्रदान करने का योजना तैयार की है। इसी कड़ी में उद्यमियों को प्रधानमंत्री उन्नयन योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि छोटे मझोले बेकरी उद्यमी अपने उद्योग को बड़े पैमाने पर संचालित कर सकें।
जिला उद्यान अधिकारी कुमारी निधि ने बताया कि इस योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। जिसके तहत राष्ट्रीय कृत बैंकों को ऋण देने के लिए अधिकृत किया गया है। यह ऋण किसी सुरक्षा गारंटी के दिया जाएगा। जिले में अभी तक कुल 53 छोटे बड़े उद्यमियों ने इस योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किए हैं। जिनमें से अभी तक 30 प्रपत्र प्राप्त हो गए हैं, बाकी प्रक्रिया में हैं ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो भी ऋण मिलेगा उस पर केंद्र सरकार की ओर से 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी प्राप्त होगी। जनपद में ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभी तक 2 लोगों को करीब 46 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है। इस योजना के लिए अभी तक 295 लोगों को ऋण बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे बेकरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इस उद्योग से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा।