आगरा :- जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत नगला भरी में शुक्रवार सुबह एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आपको आग के हवाले कर दिया। परिजन ने आग बुझाकर तत्काल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किशोरी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय किशोरी को आग की लपटों से घिरी देख परिजन उसे बचाने दौड़े। किशोरी के शरीर में लगी आग को उन लोगों ने बमुश्किल बुझाया। आग से किशोरी काफी झुलस गई थी। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से लेकर आगरा पहुंचे, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि उपचार के दौरान आग से झुलसी किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के आग लगाकर आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।