वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम ने शानदार शतक लगाकार न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया। फवाद ने 213 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए।
बताते चले, फवाद आलम ने लंबे वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा, वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 11 पारियों में 57 के औसत से 513 रन बनाए हैं।
अपने इस शतक की बदौलत फवाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 पारियों में 5 शतक लगाकर यह कारनामा किया था, जिसके बाद फवाद ने अब 22 पारियों में 5 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
फवाद की 124 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 302 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी है।