UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो बृहस्पतिवार को नौ सवारियों को लेकर संडीला की ओर जा रहा था। जब वह हरदलमऊ गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग उसमें ही दब गए। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सक उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना (UP News) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़
हादसे (UP News) के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर ऑटो की आवाजाही अधिक रहती है और ट्रकों की तेज़ रफ्तार के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्ती से यातायात नियम लागू करने की मांग की है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी और हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time

