UP News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर सहित 12 जिलों में गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। खासकर काशी और प्रयागराज में गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है और 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। प्रयागराज में गोविंदपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए 11 मंत्रियों की विशेष टीम बनाई है। उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में ग्राउंड जीरो पर उतरकर हालात की निगरानी करें और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।
घर छोड़ने को मजबूर लोग
फतेहपुर जिले में एक प्रमुख पुल जलमग्न हो गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। कई जिलों में सड़कों पर नावें चल रही हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। वाराणसी में हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है क्योंकि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर से बढ़कर 71.66 मीटर पहुंच गया है।
मगरमच्छ का खौफ
बाढ़ के पानी के साथ ही अब सुरक्षा का संकट भी सामने आने लगा है। लखीमपुर खीरी में सड़क पर मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। सिंघाई थाने के पास लोगों ने मगरमच्छ को देखा और वन विभाग को सूचित किया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वह भाग निकला।
71 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 71 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 7 जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। शनिवार को कन्नौज में 51.3 मिमी और कासगंज में 45.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में एक घंटे की तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया।
SDRF और NDRF की टीमें जुटीं राहत कार्यों में
प्रयागराज में SDM की गाड़ी बाढ़ में फंस गई, जिसे SDRF और NDRF की टीमों ने ट्रैक्टर से बाहर निकाला। यह घटना बाढ़ की भयावहता को साफ दर्शाती है। कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं, लेकिन अब भी हजारों लोग असुरक्षित इलाकों में फंसे हुए हैं।
खतरा अभी टला नहीं, सतर्कता ही सुरक्षा
उत्तर प्रदेश के 12 जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जबकि अन्य 59 जिलों में भी खतरा मंडरा रहा है। सरकार की तत्परता और राहत कार्यों के बावजूद ज़मीन पर हालात चिंताजनक हैं। अब सबसे ज़रूरी है कि प्रशासनिक मशीनरी तेज़ी से काम करे और जनता सतर्कता बरते।
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में बादलों की एंट्री, बारिश से मौसम सुहाना लेकिन ट्रैफिक हुआ बेहाल
ये भी देखें : क्या चुनाव आयोग छुपा रहा है वोटर लिस्ट? सुनिए पप्पू यादव ने क्या कहा