UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हादसे शादी समारोह से लौटते वक्त हुए, जहां बेकाबू वाहनों ने परिवारों को शिकार बनाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत
पीलीभीत जिले के टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान
मृतकों में खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी (पत्नी नजीर), राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन और कार ड्राइवर शामिल हैं। घायलों में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया की जाफरी और बरखेड़ा की अमजदी बेगम हैं।
शादी से लौट रहे थे सभी
पुलिस ने बताया कि सभी लोग खटीमा के जमौर गांव निवासी हुस्ना बी की शादी में शामिल होने पीलीभीत के चंदोई गांव गए थे। शादी के बाद वलीमा में शामिल होकर खटीमा लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
चित्रकूट: बस और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत
चित्रकूट जिले के नेशनल हाईवे-35 पर रैपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एक ही परिवार के सदस्य मृतक
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक मध्य प्रदेश के एक ही परिवार के सदस्य थे। बोलेरो में सवार यह लोग भी एक समारोह से लौट रहे थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया है।
ये भी पढें..
Greater Noida: 31 दिसंबर तक पेंडिंग फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी करें, अन्यथा रिलीफ वापस लेगा प्राधिकरण
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य तेजी से पूरा किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।