UP News: सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आमजन को कितने संघर्ष से गुजरना पड़ता है, इसका एक मार्मिक उदाहरण 1 अगस्त को टप्पल में देखने को मिला। दिव्यांग करण सिंह, जो वर्षों से दिव्यांग पेंशन के लिए प्रयासरत हैं, प्रमाण पत्रों की माला पहनकर अपनी ट्राई साइकिल से विकास खंड टप्पल कार्यालय पहुंचे। उनके इस अनोखे और दुखद प्रदर्शन को देखकर कार्यालय में मौजूद हर कोई स्तब्ध रह गया।
मोहल्ला होलीवाला निवासी करण सिंह पूरी तरह से हाथ-पैर से दिव्यांग हैं और पिछले पांच वर्षों से दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उनका आरोप है कि हर बार कोई न कोई तकनीकी या कागजी बहाना बनाकर उनका आवेदन खारिज कर दिया जाता है।
करण सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और प्रमाण पत्र समय पर जमा किए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक पेंशन की सुविधा नहीं मिल सकी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मजबूरी में अपनी ट्राई साइकिल से लंबी दूरी तय कर कार्यालय तक आना पड़ता है।
इस बार उन्होंने विरोध जताने के लिए एक अनोखा तरीका चुना अपने सभी दस्तावेजों की माला बनाकर गले में पहन ली, ताकि शायद उनकी व्यथा को कोई अधिकारी या कर्मचारी गंभीरता से ले और उनकी बात सुनी जाए।
करीब 11:45 बजे जैसे ही विकासखंड कार्यालय खुला, करण सिंह वहां पहुंचे और अपनी ट्राई साइकिल से उतरकर परिसर में दाखिल हुए। इस पूरे दृश्य का वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सिस्टम पर उठते सवाल
करण सिंह की ये कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि उन हज़ारों दिव्यांगजनों की आवाज़ है, जो वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पेंशन जैसी आवश्यक सुविधा तक पहुंच पाने में आ रही रुकावटें, न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि संवेदनशीलता की भी कमी को उजागर करती हैं।
प्रशासन से उम्मीद
अब जब करण सिंह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, तो उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेगा और करण जैसे जरूरतमंदों को उनका हक दिलाने में देर नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें : AIIMS Patna: AIIMS पटना में बड़ा हंगामा, डॉक्टरों का हड़ताल और दे दी आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी
ये भी देखें : Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट!