– चौबीस घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई मुठभेड़
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत चौबीस घंटे के भीतर पुलिस की बदमाशों से कई मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने इनामी बदमाशों समेत कई शातिर अपराधियों को पकड़ा। इनमें पुलिस की गोली से कई बदमाश घायल हुए है, जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। जनपद आजमगढ़ में चौबीस घंटे में पुलिस की बदमाशों से तीन मुठभेड़ हुई है।
जनपद उन्नाव के अजगैन थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने दरियाबाग इलाके में मुठभेड़ के दौरान पांच गो तस्करों को पकड़ा है। दरअसल काफी दिनों से यह सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी कि गो तस्कर इलाके में सक्रिय है। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी। गुरुवार को एक सूचना के बाद पुलिस व स्वॉट टीम ने इलाके को घेरा और मुठभेड़ के दौरान पांच गो तस्करों को दबोच लिया। इनमें तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल है, जबकि जवाबी कार्रवाई के दौरान स्वॉट टीम के दो सिपाहियों को गोली लगी है।
इसी तरह जनपद आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से चली कई राउंड फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान पुलिस ने भावेश के रुप में की है। तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध तमंचा मय कारतूस, 39 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। पकड़ा गये बदमाश के खिलाफ गुजरात के थानों में भी मुकदमा दर्ज है। जनपद में यह पहला एनकाउंटर नहीं बल्कि चौबीस घंटे के भीतर यह तीसरा था।
इससे पहले पुलिस ने भवानपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शामली का रहने वाला शाहिद उर्फ छाती फटा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 01 लाख 50 हजार रूपये नगद, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए। पुलिस का दावा है कि अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर व महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट समेत 16 मुकदमें दर्ज है।
इसी तरह थाना बिलरियागंज, दीदारगंज व रौनापार पुलिस टीम ने मोलनापुर पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से बदमाश अकदश घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों पर हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास समेत कई अभियोग पंजीकृत हैं। जनपद स्तर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इसके अलावा राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश समेत दो अपराधियों को पकड़ा था। अभियुक्त अजय मूलरुप से अयोध्या का रहने वाला है और उसके खिलाफ लखनऊ समेत कई जिलों के थानों में 13 मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, उसका साथी रामयश है, जो गोमतीनगर विस्तार के अनिका विहार में रहता है। दोनों अपराधियों को जेल भेजा गया। इसी क्रम में रायबरेली पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोनिस उर्फ बाला को वडाला मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan