राजनीति और बॉलीवुड के इन दिनों काफी चर्चे हैं हो भी क्यों ना दोंनो गलियारों का कनेक्शन एक आम बात है। पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा पार्टी के नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद की शादी और अब AAP पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दोनों को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हैं।
अब एक रिपोर्ट ये दावा कर रही है कि राघव और परी जल्द ही सगाई करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट करेंगी। दोनों के स्पेशल डे पर फैमिली मेंबर्स और उनके सर्किल से बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे। परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया में हैं ऐसे में वे परिणीति-राघव की सगाई में शामिल हो सकते हैं।
परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर भी सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हर किसी का इतना बिजी शेड्यूल होता है, और परिणीति और राघव अपने परिवार की मौजूदगी में अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने के लिए खुश हैं।” हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक के स्रोत से जानकारी मिली है कि “परिणीति-राघव अपनी इंगेजमेंट की तैयारी में पूरी तरह से शामिल हैं। वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं। शुरुआत से ही, इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को काफी लो रखा है, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं।” बता दें दोनों के चर्चे डिनर और लंच से शुरू हुए, इसके बाद दोनों एयरपोर्ट पर दो बार स्पॉट किए गए।
बता दें राघव और परी का रिश्ता काफी पुराना है 15 साल पहले दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और काफी समय से दोस्त हैं उसके बाद दोनों अपनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिज़ी हो गए लेकिन वो कहते हैं ना धरती गोल हैं बिछड़े हुए लोग कभी ना कभी मिल ही जाते हैं ठीक ऐसा ही हुआ परी और राघव के साथ दोनों अरसे के बाद फिर मिले। सूत्र का कहना है कि पंजाब में जब परिणीति शूट कर रही थीं तभी राघव से लंबे समय के बाद मिलीं।
सूत्र ने आगे कहा कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने भले ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कुछ नहीं कहा हो, लेकिन आज कल कौन स्वीकार करता है, लेकिन हां, आप सांसद संजीव अरोड़ा और सिंगर हार्डी संधू ने दोनों को बधाई देकर ऑफिशियली दोनों के रिश्ते पर पहले ही मुहर लगा दी है।

