Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल (JJD) रखा है और दावा किया है कि यह पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेगी।
सोशल मीडिया से की घोषणा
तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर पोस्ट कर पार्टी की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद नई व्यवस्था का निर्माण और संपूर्ण बदलाव है।”
पार्टी का पोस्टर और स्लोगन
तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के पोस्टर में कई खास बातें देखने को मिलीं।
- पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें शामिल हैं।
- पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड रखा गया है।
- पोस्टर पर लिखा गया है – “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।”
- इसमें तीन नारे उभरकर आए – सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव।
परिवार से दूरी साफ दिखी
पोस्टर में सबसे बड़ी कमी यह रही कि लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर कहीं नहीं थी। इससे साफ है कि तेज प्रताप का अपने परिवार और RJD से दूरी का संदेश साफ झलक रहा है।
लंबे समय से अटकलों का दौर
पिछले कुछ महीनों से तेज प्रताप यादव और परिवार के रिश्ते बिगड़े हुए थे। कई मौकों पर उन्होंने ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल कर विरोधियों और अपने राजनीतिक विरोध पर निशाना साधा था।
राजद से बाहर होने के बाद नई राह
सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें RJD से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तभी से उनके नई पार्टी बनाने की चर्चा तेज थी। अब ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाकर उन्होंने साफ कर दिया कि वे बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने को तैयार हैं।
चुनावी समीकरण पर असर
तेज प्रताप यादव का यह कदम बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। एक तरफ जहां उनके भाई तेजस्वी यादव पहले से ही विपक्ष का चेहरा हैं, वहीं तेज प्रताप की यह पार्टी महागठबंधन और राजद दोनों के लिए चुनौती बन सकती है।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN: कुलदीप यादव के तीन विकेट से बांग्लादेश की उम्मीदों पर लगा ब्रेक, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
ये भी देखें : Unemployment in India: डिग्री है… नौकरी नहीं! आखिर कौन जिम्मेदार है?