Sawan Somwar 2025: सावन के पावन महीने का दूसरा सोमवार अयोध्या नगरी में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी छटा लेकर आया। भगवान श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या में भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों की जयकारों से मंदिर परिसर, गलियां और घाट गूंज उठे।
नागेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक
सावन के इस विशेष दिन पर श्रद्धालुओं का रुझान अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ मंदिर की ओर रहा, जहां भोर तीन बजे से ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। यहां भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित शिवलिंग की विशेष मान्यता है। बड़ी संख्या में कांवड़िए, स्थानीय श्रद्धालु और दूर-दराज से आए भक्तजन भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
सरयू घाटों पर लगा श्रद्धा का मेला
अयोध्या के पवित्र सरयू नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और जल भरकर शिवालयों में जल अर्पण किया। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। भक्तजन ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। रामनगरी के प्रमुख शिवालयों और सरयू घाटों पर पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठी रामनगरी
सावन में प्रत्येक सोमवार का धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व होता है और यह भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है। इस बार सावन में कुल 5 सोमवार पड़ रहे हैं, और हर सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक का विशेष महत्व रहेगा। अयोध्या में इसका प्रभाव साफ नजर आ रहा है, जहां शिवभक्ति चरम पर है।
श्रद्धालुओं ने मांगी मनोकामना, भावविभोर हुए दर्शन से
शिवभक्तों ने भोलेनाथ से अपनी इच्छाओं की पूर्ति की प्रार्थना की और उनके दर्शन से स्वयं को कृतार्थ महसूस किया। पूरे दिन भर चलने वाली पूजा प्रक्रिया में भक्त पूरे मन से सम्मिलित हो रहे हैं। शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहेगी।
सावन का सोमवार
सावन के दूसरे सोमवार पर अयोध्या की धार्मिक महत्ता और शिवभक्तों की आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद मांगा और पुण्य अर्जित किया। आने वाले सोमवारों में श्रद्धा की यह लहर और भी तेज होती जाएगी।
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में नहीं दिखेंगे बारिश के तेवर, दो दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी और उमस से रहात
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी