दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बता दें कि दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया सबसे प्रभावशाली मंत्री थे। उनके पास 18 विभागों के मंत्रालय था और स्वस्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के पास 6 मंत्रालय था। जैन के जेल जाने के बाद सिसोदिया ही उनका मंत्रालय संभाल रहे थे। दोनों के इस्तीफे के बाद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि सिसोदिया मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद व्यक्ति थे। अब केजरीवाल के लिए सबसे बड़ा परेशानी यही है कि अब यह मंत्रालय किसे दिया जाए ?
गौरतलब है कि शराब घोटाले कांड में सीबीआई ने सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अदालत ने सिसोदिया को 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत के लिए याचिका लगायी थी। जिसपर मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई करने से मना कर दिया और कहा कि आपको जमानत लेना है तो हाई कोर्ट जाए।
वही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले नौ महीने से जेल में बंद है। अब नौ महीने बाद जैन ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
यह है मामला
सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी और लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ दिया गया था। इसमें लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया था। नीति से सरकारी खजाने को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

