कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी से जुड़े आर्थिक मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के खिलाफ अदालत में अपील करने के लिए आज यानी सोमवार को गुजरात के सूरत पहुंचे। कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ सूरत आईं। सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी है। अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं, उनकी सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख दी गयी है।
सूरत कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘ये मित्रकाल के विरुद्ध लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा !
इसके अलावा उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं.”

