PM Modi UK Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं और 23 से 24 जुलाई तक की उनकी ब्रिटेन यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। जैसे ही वे लंदन पहुंचे, ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गूंज उठा। पीएम मोदी का यह दौरा रक्षा, व्यापार और तकनीक सहित कई अहम क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूती देने के लिए है। इस दौरान ऐतिहासिक भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक मुहर लगाई जा रही है।
दोनों देशों को मिलेगा बड़ा आर्थिक लाभ
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आज यानी 24 जुलाई को हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते को भारत की केंद्रीय कैबिनेट पहले ही मंजूरी दे चुकी है और अब पीएम मोदी की उपस्थिति में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। यह डील दोनों देशों के लिए आर्थिक रूप से विन-विन सौदा होगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर स्वयं पीएम मोदी की मेजबानी कर रहे हैं और यह समझौता हर साल 25.5 अरब पाउंड तक का व्यापार बढ़ा सकता है, जिससे हजारों नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
FTA डील के बाद क्या-क्या होगा सस्ता?
भारत-यूके व्यापार समझौते के तहत कुछ प्रमुख उत्पादों पर शुल्क कटौती की जाएगी, जिससे ये चीजें भारत में सस्ती हो सकती हैं:
- वस्त्र और परिधान (Textiles & Apparels)
- रत्न और आभूषण (Jewellery & Gems)
- चमड़ा उत्पाद (Leather Goods)
- इंजीनियरिंग सामान और ऑटो पार्ट्स (Auto Components)
- फार्मा और मेडिकल उपकरण (Pharmaceuticals & Devices)
- खाद्य प्रसंस्करण, मसाले, समुद्री उत्पाद
- आईटी और व्यावसायिक सेवाएं
- रसायन और ग्रीन टेक्नोलॉजी
- मादक पेय पदार्थ (UK में सस्ती व्हिस्की और वाइन)
यह डील श्रम प्रधान उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देगी, जिससे भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा का लाभ मिलेगा।
भगोड़ों की वापसी के लिए हो प्रत्यर्पण समझौता
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस FTA डील पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे भगोड़े कारोबारियों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यर्पण समझौता (Extradition Treaty) की मांग की है।
जयराम रमेश ने सरकार पर तंज कसते हुए इसे “भगोड़ानॉमिक्स” का हिस्सा बताया और कहा कि इस समझौते के साथ-साथ कानून से भागे लोगों को वापस लाना भी जरूरी है।
भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि पीएम मोदी और पीएम स्टार्मर ‘India-UK Vision 2035’ का खाका भी साझा करेंगे, जिसमें रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए लक्ष्य तय किए जाएंगे।
पीएम मोदी करेंगे किंग चार्ल्स से मुलाकात
पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी भेंट करेंगे। यह मुलाकात राजनयिक संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की जोरदार दस्तक से तरबतर हुआ शहर, 29 जून से अब तक 234.6 मिमी बारिश दर्ज
ये भी देखें : Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लगा बड़ा झटका!, क्या अब पास नहीं होगी नगर विकास की फाइलें