प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने गुरुवार को ‘इंडिया-UK CEO फोरम’ को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाला मुक्त व्यापार समझौता (FTA) सिर्फ एक व्यापारिक समझौता नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों की साझा तरक्की और नए भविष्य का रास्ता है।
मोदी ने कहा कि आने वाले समय में ब्रिटेन के 9 विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोलने जा रहे हैं, जिससे देश में उच्च शिक्षा का स्तर और अवसर दोनों बढ़ेंगे।
भारत में खुलेंगे ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के कैंपस
PM मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा “ये खुशी की बात है कि ब्रिटेन के 9 विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोलने जा रहे हैं। इससे भारतीय छात्रों को बिना विदेश गए इंटरनेशनल लेवल की पढ़ाई का मौका मिलेगा।”
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा और उद्योग के बीच की साझेदारी देश की इनोवेशन आधारित अर्थव्यवस्था को ताकत देगी।
भारत-UK व्यापार 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य
PM मोदी ने बताया कि इस वक्त भारत और ब्रिटेन के बीच करीब 56 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा है। उन्होंने कहा “हमने तय किया है कि इसे 2030 तक दोगुना करेंगे। और मुझे पूरा भरोसा है कि हम ये लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लेंगे।”
उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई में ब्रिटेन दौरे के दौरान जो व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) साइन हुआ, वो भारत-UK रिश्तों में नया मोड़ है।
FTA से छोटे उद्योग और युवाओं को मिलेगा फायदा
PM मोदी ने कहा कि भारत-UK FTA (Free Trade Agreement) से छोटे और मझोले कारोबार यानी MSME को बढ़ावा मिलेगा और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।
उन्होंने कहा “ये सिर्फ ट्रेड डील नहीं है, बल्कि ये दो बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा समृद्धि और लोगों के लिए प्रगति का रोडमैप है।”
पीएम मोदी ने बताया CETA का नया मतलब
PM मोदी ने फोरम में CETA (Comprehensive Economic and Trade Agreement) का नया, दिलचस्प फुल फॉर्म बताया:
- C = कॉमर्स और इकॉनमी (वाणिज्य और अर्थव्यवस्था)
- E = एजुकेशन और पीपल-टू-पीपल कनेक्ट
- T = टेक्नोलॉजी और इनोवेशन
- A = एस्पिरेशन (यानी आकांक्षाएं)
उन्होंने कहा कि भारत-UK साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए ये चार चीजें सबसे अहम होंगी।
नए क्षेत्रों में साझेदारी की अपार संभावनाएं
PM मोदी ने कहा कि आज टेलीकॉम, AI, बायोटेक, क्वांटम, साइबर सुरक्षा, स्पेस और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर में भारत और ब्रिटेन साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
उन्होंने बताया “अब समय आ गया है कि हम इन सभी संभावनाओं को ठोस नतीजों में बदलें।”
विजन 2035, भारत-UK के रिश्तों का ब्लूप्रिंट
मोदी ने बताया कि उन्होंने और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मिलकर ‘विजन 2035’ लॉन्च किया है। उन्होंने कहा “ये विजन हमारे साझा लक्ष्यों और सपनों का एक रोडमैप है। भारत की विशाल क्षमता और ब्रिटेन की रिसर्च और एक्सपर्टीज मिलकर बहुत कुछ कर सकती है।”
डिजिटल इंडिया और फिनटेक की ताकत
PM मोदी ने अपने भाषण में भारत के फिनटेक सेक्टर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा “आज दुनिया के करीब 50% रियल-टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि भारत का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) और ब्रिटेन का अनुभव मिलकर पूरी दुनिया को फायदा दे सकता है।
ये भी पढ़ें : China J-20A Fighter Jet: चीन ने पेश किया नया फाइटर जेट J-20A – अमेरिका की बढ़ी टेंशन!
ये भी देखें : Bihar Election 2025: Bihar चुनाव की तारीखों पर ये क्या बोल गए RJD नेता Manoj Jha