प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य नगालैंड के दिमापुर पहुंचे, जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया…दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के रैली की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत में ही कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया।
मोदी ने कहा- दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन लोगों ने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, इसलिए नगालैंड सहित पूरा नॉर्थ-ईस्ट आज उनके किए पापों की सजा दे रहा है। हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।
पीएम ने कांग्रेस और उसके गठबंधन साथियों पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा पूर्वोत्तर के लिए.नागालैंड के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नीति रही है- वोट पाओ और भूल जाओ। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि दिल की दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि बीते नौ वर्षों में वह खुद दर्जनों बार यहां आये हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि भ्रष्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था। नॉर्थ-ईस्ट के आठ राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं।

