Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी पीएम मोदी से भेंट कर चुके हैं। यह मुलाकातें ऐसे समय हो रही हैं जब देश की सुरक्षा स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई जारी है।
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे। बैठक में सीमा पर बढ़ते तनाव, आतंकी गतिविधियों और जवाबी रणनीतियों पर चर्चा की गई थी।
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी हुई थी जारी
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि उन्नीस अप्रैल के आसपास आतंकवादी हमला कर सकते हैं। हालांकि उस रिपोर्ट में श्रीनगर को संभावित निशाना बताया गया था, जिसके चलते वहां सुरक्षा कड़ी की गई। लेकिन आतंकियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए पहलगाम को निशाना बनाया, जहां बेगुनाह पर्यटकों पर हमला किया गया।
सिंधु जल संधि को भारत ने किया निलंबित
हमले (Pahalgam Attack ) के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा कर दी। भारत के इस सख्त कदम से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। पाकिस्तान अब अपने पुराने सहयोगियों से समर्थन मांग रहा है, लेकिन जब वहां से कोई खास मदद नहीं मिली तो उसने आक्रामक बयानबाजी और सीजफायर उल्लंघन का रास्ता अपना लिया।
नौसेना का समुद्र में युद्धाभ्यास शुरू
भारत ने सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए अरब सागर में नौसेना का युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। 3 मई से लाइव फायर ड्रिल चल रही है, जिसमें युद्ध जैसे वास्तविक हालात में अभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य यह संदेश देना है कि भारत हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
इसी बीच, गुजरात तट से 85 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तानी सेना भी सैन्य गतिविधियों में जुटी है। लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समुद्र में भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने आती हैं, तो पाकिस्तान की नौसेना चार दिन भी नहीं टिक पाएगी।
पाकिस्तान की आतंकियों को खुली शह
पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी चालों पर उतर आया है। वह न सिर्फ आतंकियों को पनाह दे रहा है, बल्कि अपनी सेना के माध्यम से भी आतंक को संरक्षण दे रहा है। भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। नतीजतन, पिछले 10 दिनों से एलओसी पर लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं, जिनका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time

