Patna Metro News: पटना वालों के लिए बड़ी खबर है! लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार शहर में मेट्रो चलने लगी है। सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र बस डिपो (आईएसबीटी) से पटना मेट्रो का उद्घाटन किया। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद खुद मुख्यमंत्री मेट्रो से सफर करते हुए भूतनाथ रोड स्टेशन तक गए। हालांकि आम लोगों के लिए मेट्रो की सेवा 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
पटना बना देश का 24वां मेट्रो शहर
मेट्रो की शुरुआत के साथ ही पटना अब भारत का 24वां शहर बन गया है जहाँ मेट्रो सेवा चालू हो चुकी है। यह कदम शहर के ट्रैफिक को कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है।
कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?
फिलहाल पटना मेट्रो की शुरुआत ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) के एक हिस्से से की गई है। यह रूट आईएसबीटी से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ रोड तक जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर है।
- किराया: एक स्टेशन का सफर 15 रुपये में होगा और पूरी दूरी का किराया 30 रुपये तय किया गया है।
- समय: मेट्रो रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
- फ्रीक्वेंसी: हर 20 मिनट में एक ट्रेन चलेगी।
- चक्कर: रोजाना 40 से 42 बार मेट्रो चलेगी।
- कोच की क्षमता: एक ट्रेन में तीन कोच होंगे, जिसमें लगभग 138 लोग बैठ सकते हैं और 945 लोग खड़े होकर सफर कर सकते हैं।
मेट्रो कोच बने हैं बिहार की संस्कृति के दूत
पटना मेट्रो के कोचों को खास तरह से सजाया गया है। इनमें मधुबनी पेंटिंग की झलक मिलती है, जो बिहार की पारंपरिक कला और संस्कृति को दर्शाती है। कोच के अंदर और बाहर बिहार के फेमस टूरिस्ट प्लेसेज़ जैसे गोलघर, नालंदा खंडहर, महाबोधि मंदिर के स्टिकर भी लगाए गए हैं।
सुरक्षा के लिए हर कोच में:
- 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा
- आपात स्थिति में दबाने वाला इमरजेंसी बटन
- ड्राइवर से सीधी बात करने के लिए माइक
साथ ही महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं।
पटना मेट्रो का सफर कैसे हुआ शुरू
- 2013: सीएम नीतीश कुमार ने मेट्रो योजना की शुरुआत की।
- 2014: प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली।
- 17 फरवरी 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की नींव रखी।
- 18 फरवरी 2019: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की स्थापना हुई।
- 2022: L&T कंपनी को पहले फेज के काम का ठेका मिला।
मेट्रो प्रोजेक्ट को 5 चरणों में पूरा करने की योजना है।
कुल लागत: लगभग 13,925.5 करोड़
फंडिंग: बिहार सरकार, केंद्र सरकार और जापान की एजेंसी JICA मिलकर इस प्रोजेक्ट को फंड कर रही हैं।
अब पटना भी मेट्रो सिटी की कतार में
पटना मेट्रो का सफर भले ही अभी छोटा है, लेकिन यह शुरुआत बड़ी है। आने वाले समय में जैसे-जैसे और स्टेशन बनेंगे, मेट्रो का नेटवर्क भी शहर के दूसरे हिस्सों तक फैलेगा। फिलहाल तो लोग 7 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं जब वे पहली बार पटना मेट्रो में सफर कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को नहीं मिला टिकने का मौका, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
ये भी देखें : ‘महादेव पूजा का विषय है या लव का’ I Love Mahadev पर भड़के शंकराचार्य