Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) और उससे जुड़े आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। इस सख्त कार्रवाई के तहत अब तक 9 सक्रिय आतंकियों के घरों को विस्फोट या बुलडोज़र की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि आतंक और उसके सहयोगियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बांदीपोरा में देर रात कार्रवाई
ताजा कार्रवाई बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी में देखी गई, जहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सक्रिय आतंकी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन शनिवार देर रात को अंजाम दिया गया और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अदनान शफी और फारूक अहमद के घर भी ध्वस्त
इससे पहले शनिवार देर रात ही, सुरक्षाबलों ने जैनापोरा निवासी अदनान शफी के घर को भी ध्वस्त कर दिया। अदनान साल 2024 में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और घाटी में पिछले एक साल से सक्रिय था। इसी रात, कुपवाड़ा जिले में आतंकी फारूक अहमद के घर को विस्फोटक से तीन सेकंड में उड़ा दिया गया। फारूक वर्तमान में पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहीं से आतंकवाद की साजिशों को अंजाम दे रहा है।
9 आतंकियों के घर जमींदोज
अब तक जिन आतंकियों के घर सुरक्षाबलों ने गिराए हैं, उनमें शामिल हैं:
जमील अहमद (नाज कॉलोनी, बांदीपोरा)
अदनान शफी (जैनापोरा)
फारूक अहमद (कुपवाड़ा)
आदिल अहमद थोकर (थोकरपोरा, अनंतनाग)
अहसान उल हक शेख (मुर्रन, पुलवामा)
आसिफ अहमद शेख (त्राल)
शाहिद अहमद कुट्टे (चोटीपोरा, शोपियां)
अमीर नजीर (खासीपोरा, त्राल)
जाहिद अहमद गनी (माटलहामा, कुलगाम)
आईईडी और बुलडोजर का इस्तेमाल
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घरों को गिराने के लिए दोनों ही तरीके अपनाए – IED विस्फोटक और बुलडोजर। शुक्रवार को बिजबेहड़ा में आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को IED से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
सुरक्षा बलों (Pahalgam Terror Attack) ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और उसके मददगारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके नेटवर्क और स्थानीय सहयोगियों पर भी सीधा प्रहार है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time