Noida: नोएडा में शादीशुदा युवक से दोस्ती कर लिव-इन में रहने की कीमत एक युवती को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमी शिव पांडे को जब प्रेमिका काजल रास्ते का कांटा लगने लगी, तो उसकी हत्या की साजिश रचने में उसकी पत्नी प्रतिमा ने भी बराबर की भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर युवती की हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में उनका पूरा षड्यंत्र बेनकाब हो गया।
प्रेमजाल में फंसाकर युवती को दिया धोखा
मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के पांडेपुर निवासी शिव पांडे करीब डेढ़ साल पहले नौकरी के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा आया था। यहां उसने एक कंपनी में मार्केटिंग का काम शुरू किया, जहां उसकी मुलाकात नोएडा सेक्टर-22 की काजल चौहान से हुई। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसने इस सच्चाई को छिपाकर काजल को प्रेम जाल में फंसा लिया।
पत्नी और प्रेमिका के बीच उलझा युवक
शिव की शादी वर्ष 2018 में प्रतिमा से हुई थी और दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है। हालांकि, पिछले एक साल से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। इस बीच, शिव ने काजल के साथ शाहबेरी गांव में किराये का मकान लेकर लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। जब उसकी पत्नी को इस बात की भनक लगी, तो शिव, काजल और प्रतिमा के बीच विवाद बढ़ने लगे।
प्रॉपर्टी के लिए बना रही थी दबाव, तो रची साजिश
काजल ने शिव पर प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का दबाव बनाना शुरू किया, जिससे परेशान होकर शिव और उसकी पत्नी प्रतिमा ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। योजना के तहत, 16 जनवरी को शिव ने काजल को तुगलपुर गांव बुलाया और उसे झूठे प्रॉपर्टी सौदे का लालच दिया।
ये भी पढें..
स्कॉर्पियो कार से कुचलकर मार डाला
जैसे ही काजल वहां पहुंची, शिव और प्रतिमा स्कॉर्पियो कार लेकर पहुंचे और उसे बेरहमी से कुचलकर फरार हो गए। काजल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को सड़क हादसा दिखाने के लिए दोनों युवती का मोबाइल भी अपने साथ ले गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, दंपती गिरफ्तार
शुरुआत में पुलिस और मृतका के स्वजन इसे अज्ञात वाहन की टक्कर मान रहे थे, लेकिन जब नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो शिव और उसकी पत्नी की साजिश का पर्दाफाश हो गया।