Noida: नोएडा में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE के अचानक बंद होने के बाद छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने संस्थान के संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने FIITJEE से जुड़े बैंक खातों को सीज करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जांच में अलग-अलग बैंकों में इस संस्थान से जुड़े सैकड़ों खाते होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, इनमें से कई खाते पहले ही सीज किए जा चुके हैं, जबकि अन्य खातों को भी जल्द सीज किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, इन खातों में करोड़ों रुपये जमा हैं, जिससे पुलिस की जांच और भी गंभीर हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढें..
गौरतलब है कि FIITJEE के अचानक बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कई अभिभावकों ने फीस वापस पाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।