आगामी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने और सदन में पक्षपात करने का आरोप लगा कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अडानी मुद्दे पर संसद में राहुल गाँधी की अगले भाषण से डर गई थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि लोकसभा सचिवालय की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने का फैसला नियमानुसार है और फैसले पर सवाल उठाना संविधान को निशाना बनाने जैसा है।
18 विपक्षी दलों ने की थी बैठक
बता दें कि विपक्षी दल बजट सत्र की शुरुआत से ही अडानी समूह से जुड़े मामले में जेपीसी के गठन की मांग करे रहे हैं। बीते दिन कांग्रेस समेत देश के विभिन्न 18 विपक्षी दलों ने बैठक कर फैसला किया था कि सभी दल लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे भी मिलकर काम करते रहेंगे और अडानी मामले में जेपीसी की मांग जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात के सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में राहुल गाँधी को दोषी करार दिया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। बता दें कि राहुल गाँधी चार बार सांसद रह चुके है लेकिन अब वह अयोग्यता के कारण आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते है, जब तक कि कोई हाई कोर्ट सजा पर रोक नहीं लगाता। इस मामले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां लगातार संसद में हंगामा कर रही हैं और संसद के बाहर भी प्रदर्शन कर रही है।

