जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में आज केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से तक़रीबन 3 घंटे पूछताछ की। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री से पूछताछ के लिए उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। पिछले महीने ही लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भारत लौटे है। तब से वे अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रहे है। 3 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद जब सीबीआई की टीम बाहर निकली तब पत्रकारों ने अधिकारीयों से कुछ पूछने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वे बिना जवाब दिए ही चले गए।
बता दें कि इसी मामले में कल यानी सोमवार को सीबीआई की एक टीम ने उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित राबड़ी आवास पर तकरीबन 4 घंटे तक सवाल जवाब किए थे। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की याचिका पर पूर्व रेलवे मंत्री लालू यादव,उनकी पत्नी राबड़ी देवी, और उनके बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। सभी आरोपियों को अदालत में 15 मार्च को पेश होना है।
गौरतलब है कि यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है। ज्यादातर जमीन लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के नाम पर लिए है।

